maths practice set in hindi
1.
यदि A का 2/3 =B का 75% =C का 0.6 हो तो A:B :C होगा ?
(a)
1:3:8 (b) 9:8:10 (c) 4:8:9 (d) 9:12:18
2.
यदि 2A =3B =4C तब A:B:C बराबर है |
(a)
6:4:3 (b)
4:9:13 (c) 5:9:12
(d) 8:12:17
3.
दो संख्यायें तीसरी संख्या से क्रमशः20% तथा 50% अधिक हैं |इन दोनों संख्याओं का अनुपात क्या है ?
(a)
2:3
(b) 4:5 (c)
3:9 (d) 4:9
4.
1540 रू. को A,B,C में इस प्रकार बांटा गया है कि B तथा A तथा C के कुल भाग का 3/11 है तब B का भाग है ?
(a)
123 (b)
459 (c) 278
(d) 330
5.
यदि (2x 3y):(3x 5y)=18:29 हो तो x:y
=?
(a)
3:6 (b) 3:4 (c)7:9 (d)
6:14
6.
5,9,12 का चतुर्थानुपाती ज्ञात कीजिए ?
(a)
12
(b) 34 (c) 21.6 (d) 89
7.
यदि किसी आयत के एक विकर्ण तथा क्षेत्रफल की माप क्रमशः 25 सेमी तथा 168 सेमी^2 हो तो आयत की लंबाई कितनी होगी ?
(a)
22 सेमी (b) 89 सेमी (c) 24 सेमी (d)56 सेमी
8.
किसी आयताकार क्षेत्र का परिमाप 200 मी है और इसकी चौड़ाई 40 मी है तो उसका क्षेत्रफल होगा ?
(a) 2400 मी^2 (b) 2121 मी^2 (c) 897 मी^2 (d) 453 मी^2
9.
किसी त्रिभुज की भुजाएँ 5 मीटर , 12 मीटर तथा 13 मीटर है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा
(a)12 वर्ग मीटर (b) 90 वर्ग मीटर (c) 56 वर्ग मीटर (d)30 वर्ग मीटर
10.
12 मीटर * 8 मीटर माप के फर्श पर दरी बिछायी जानी है | दरी की चौड़ाई 3 मीटर है तो लम्बाई क्या होनी चाहिए ?
(a)
90 मीटर (b) 10 मीटर (c) 7 मीटर (d) 30 मीटर
11. एक शंकु के आधार का व्यास 42 सेमी. है। इस शंकु का आयतन 12936 घन सेमी. है। इसकी तिर्यक ऊंचाई क्या होगी?
(a) 30 (b)
42.6 (c) 67.48
(d)
35
12. एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4, 3 एवं 6 मीटर है। इस कमरे का आयतन कितना होगा?
(a)
72 घन मीटर (b)
62 घन मीटर (c)
82 घन मीटर (d)
56 घन मीटर
13. उस घनाकार जलाशय की गहराई कितनी होगी जिसका आयतन 729 घन मीटर है?
(a)
9 मीटर (b)
6 मीटर (c)
8 मीटर (d)
5 मीटर
14. यदि x:y=3:1 हो तो (x^3
-y^3 ):(x^3 y^3 )=?
(a) 15:19 (b) 13:14 (c) 34:19 (d)12:18
15. पाँच धनात्मक संख्यायों का औसत
213 है। पहली दो संख्यायों का औसत
233.5और अन्तिम दो संख्यायों का औसत
271 है। तीसरी संख्या कितनी है।
(a) 64 (b) 56 (c) 106 (d) इनमे से कोई नहीं।
(a) 64 (b) 56 (c) 106 (d) इनमे से कोई नहीं।
16. एक परीक्षा में पास होने के लिए कुल 380 अंक लेने जरूरी होते हैं। एक छात्र को 32% अंक मिलते हैं और वह
76 अंकों से फेल हो जाता है। छात्र अधिकतम कुल कितने अंक पा सकता है।
(a) 945 (b) 975 (c) 950 (d) 850
(a) 945 (b) 975 (c) 950 (d) 850
17. एक पुरूष और उसके पुत्र कि औसत आयु 54 वर्ष है। उनकी आयु का क्रमश:
अनुपात
23 : 13 है।
6 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(a)10:7 (b) 5:3 (c) 4:3 (d) 3:2
(a)10:7 (b) 5:3 (c) 4:3 (d) 3:2
18. एक संख्या के 73% और 58% के बीच का अन्तर
960 है। इस संख्या का 22% क्या है।
(a)1408 (b)1232 (c)1324 (d)1536
(a)1408 (b)1232 (c)1324 (d)1536
19. एक भिन्न के अंश को 400% और हर को 500% बढ़ा दिए जाए, तो परिणामी भिन्न 10/21 होता है, मूल भिन्न क्या है?
(a) 5 /12 (b) 8 /13 (c)17 /14 (d) 4 /7
(a) 5 /12 (b) 8 /13 (c)17 /14 (d) 4 /7
20. एक वस्तु को 625 रू.
में बेचने से उतना ही लाभ होता है जितनी कि इसे
435 रू.
में बेचने से हानि होती है। इस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?
(a) 520रू (b) 530रू (c) 540रू (d) 550रू
(a) 520रू (b) 530रू (c) 540रू (d) 550रू
21. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 12 तथा लघुत्तम समापवर्त्य 600 है | यदि इनमें से एक संख्या 24 हो तो दोनों संख्याओं का औसत क्या होगा ?
(A)
786 (B) 453
(c) 189 (d) 162
22.
तीन घंटियां
क्रमशः 18 से. , 24 से. एवं 30 से. के अंतराल पर बजती है ,9 बजे सुबह एक साथ बजना आरंभ किया, दोपहर 1 बजे तक कुल कितनी बार एक साथ बजेगी ?
(a) 88
(b) 41 (c) 90
(d) 34
23.
यदि A का 90%
=B का 30% तथा B=A का x% हो ,तो x का मान क्या होगा ?
(a) 189 (b) 356 (c) 300
(d)290
24. पांच अंकों वाली सबसे छोटी संख्या जो 476 से पूर्णतया विभाजित होती है ?
(a) 10476
(b)10472
(c) 10000 (d)
476000
25. पांच अंकों वाली सबसे छोटी सी संख्या 41 से विभाजित होगी ?
(a)10004 (b) 5109 (c)47802 (d)36841
0 Comments